उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक बांदा दीपक कुमार ने आज चित्रकूट जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर लाक डाउन की स्थिति का लिया जायजा तथा लोगों से घर-घर जाकर खानपान आदि व्यवस्थाओं की जानकारी की तथा लोगों से घर में रहने की अपील की है।
तत्पश्चात उन्होंने नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा स्वचालित डोर टू डोर खाद्य सामग्री आपूर्ति में लगाई गई मोबाइल बैनो को हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका परिषद कर्वी से रवाना किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि वार्ड वार डोर टू डोर तिथि निश्चित करके खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो रेट इन गाड़ियों के बैनर में लिखा है उसी के मुताबिक दिया जाए किसी भी प्रकार से अधिक मूल्य लेने की शिकायत न प्राप्त हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शेषमणि पांडे पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.