आवश्यक साग्रमी हेतु करे फोन, घर पर प्राप्त होगा राशन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर 27 मार्च 2020 (सू0वि)- – जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिले की 14 राशन की दुकानों को अधिकृत किया है जिनके द्वारा फ़ोन पर आर्डर लिया जायेगा और घर तक राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधकारी ने कहा है कि सभी अपने घर मे रहे जिन्हें आवश्यकता हो इन नम्बरो पर फ़ोन करे।
हुसैनाबाद में आशीष किराना स्टोर मो0 9838212999, उमरपुर में जेबी ट्रेडिंग कंपनी 9889203223, जहांगीराबाद में जौनपुर किराना स्टोर 8563067041, बेगमगंज में सुमारू किराना स्टोर 9140769714, कमल किराना स्टोर मियांपुर 9120419670, ओलंदगंज में जौनपुर किराना स्टोर 8563067041, कालीचबाद में साद ट्रेडर्स बदलापुर पड़ाव 7398620662, कटघरा में किसान किराना एन्ड जनरल स्टोर बदलापुर पड़ाव 9769673062, नईगंज में साद ट्रेडर्स बदलापुर पड़ाव न.पा.प.जौनपुर 7398620662, उर्दुबाजार में उत्कर्ष इंटरप्राइजेज 9140281951, खवाजगी टोला में तिरूपति ट्रेडर्स 9839721535, मखदूम शाह अढ़न में अफजल 9598922527, ढालगर टोला में चौधरी स्टोर अलफ़स्टीनगंज 9889708877 एवं रासमंडल में उत्कर्ष इंटरप्राइजेज 9140281951 द्वारा फ़ोन के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
———-

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला