घर बैठे मेडिकल की दुकानों पर करे फोन, आयेगी घर पर दवा – जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर 27 मार्च 2020 (सू0वि)- जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि 27 मार्च से मेडिकल की दुकानों पर भीड़ कम करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और इस उद्देश्य की लोग घर से बाहर न निकले और घर पर ही उनको दवा भी मिल जाए, जिसके लिए जिले की 14 दवा की दुकानें अधिकृत की गई है। दुकानों पर कोई भी व्यक्ति अपने घर से मोबाइल पर फोन करके अपनी दवाई नोट करा सकता है और उसकी दवा का पैकेट बना करके दुकानदार उसके घर पर उपलब्ध करा देगा साथ ही साथ अपने दवा के पर्चे को भी दुकानों के नंबरों पर व्हाट्सएप भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छा यह रहेगा कि सभी लोग अपने घर के पास वाली दुकानदार की नंबर पर ही बात करें एवं व्हाट्सएप पर अपना पर्चा भेजें, जिससे आसानी से आपके घर पर आप की दवा पहुंच सके। जिलाधकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के आह्वान का हम सभी पालन करे।
अधिकृत की गयी दुकाने – सिंह मेडिकल स्टोर जहांगीराबाद मो0 न. 9236994720, 9506464429, 9506260232, 7007303559, साई मेडिकल स्टोर कचहरी चौराहा 9532983786, 9450604455, 7275770506, 7007598742, सूरज मेडिकल हाल कचहरी चौराहा 9919206344, 7905923681, 9648173646, 8840294463, गैलेक्सी मेडिकल स्टोर कोतवाली चौराहा 916100700, 6393070783, 8052502058, 9307355647, आलम मेडिकल स्टोर कोतवाली 9918070707, 8052111444, 9919651651, एम. जे मेडिकल जहांगीराबाद 7800445123, 9919044753, 9140742047, 9919894715, न्यू नवीन मेडिकल स्टोर रूहट्टा 9616251088, 9889650017, स्टार मेडिकल स्टोर कोतवाली जौनपुर 7860189550, 9918082023, 9161525896, चांद मेडिकल स्टोर कोतवाली 8005298991, 7007404108, 7570095253, 9616998549, स्काई मेडिकल स्टोर कोतवाली 9076592424, 7275339777, 9336759629, 9451152975, सिंह मेडिकल स्टोर रूहट्टा 9415207045, 8318064901, 9935666999, 9140480998, 9936464905, 8826811880, सत्यम मेडिकल स्टोर ओलंदगंजगंज 8881361361, 7379361361, 9721361361, सूरज मेडिकल कोतवाली जौनपुर 8005171841, 9918986645, नवीन मेडिकल स्टोर 7237977400 है।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला