*अनोखी पहल इंसानियत संस्था के द्वारा*

बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर बाजार में बिना मास्क के घूमने वालों को इंसानियत संस्था के अध्यक्ष अजहर खान ने बीट कांस्टेबल फरमान खान के साथ पूरी टीम के सहयोग से मास्क बांटे संस्था के मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि छीपाबड़ौद में HUMANITY संस्था के द्वारा हाट मोहल्ले में रास्ते चलते लोगो को व बाइक सवार लोगो व आमजन को मास्क वितरित किये मास्क वितरण कार्य में बीट कांस्टेबल फरमान खान व अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।साथ ही संस्था के अध्यक्ष ने आमजन को घर पर रहने के लिए अपील की इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर शाहरुख खान अरशुल खान इरशाद हुसैन नूर ए इलाही कैफ खान शकील खान वसीम खान दानिश अली फारुख खान रियाज़ खान सदस्य मोजूद रहे ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद