उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
आज दिन शनिवार को जनपद में नॉवल कोरोना वायरस के संक्रमण के तहत माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किये गये 21 दिवस के लाकडाउन में पुलिस अधीक्षक,जौनपुर व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर, के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय मय हमराह के लोक प्राधिकारी द्वारा सम्यक रूप से प्रस्थापित आदेश के अनुपालन में क्षेत्र में भ्रमण थे कि मोहल्ला मियाँपुर व हुसैनाबाद में तीन व्यक्तियों क्रमशः 1-विरजू कुमार गुप्ता पुत्र श्री विजय कुमार गुप्ता नि0 मियापुर थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर 2- सत्यम गुप्ता पुत्र शरचन्द्र गुप्ता नि0 हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर 3- सतीश चन्द्र यादव पुत्र तुलसीराम यादव नि0 हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर जो अपनी- अपनी दुकान खोले हुए थे जिनके द्वारा लोक प्रधिकारी द्वारा सम्यक रूप से प्रस्थापित आदेश की अवज्ञा तथा अन्तर्गत धारा 188 भा0द0सं0 का अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए बकायदा हिरासत पुलिस में उपरोक्त अभियुक्तगणों को लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 109/20 धारा 188 भा0द0स0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
SHO श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक
उ0नि0 बृजेश कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिविल लाइन
का0 विजय यादव हे0का0 बाबूलाल यादव हे0का0 सुरेन्द्र बहादुर यादव थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.