राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में मुनाफाखोर बैच रहें हैं। अपने सामानों को औने-पौने दामों में क्योंकी इन लोगों पर कोई लगाम नहीं कस रहे हैं।दुध डेयरी वालों से लेकर सब्जी विक्रेता ओर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने में सबसे आगे लंबी दौड़ लगा रहे हैं किराना व्यवसाई से जुड़े लोग। जबकि सरकार और प्रशासन द्वारा राशन ओर सब्जी की रेट लिस्ट चस्पा करवा देने के बाद भी व्यापारियों को कोई फर्क नहीं पड़ते हुए दिखाई दे रहा है कस्बे में। छीपाबड़ौद में आज सुबह दुध की देवी बेचने वाले एक दुकान दार ने 20 रुपए प्रिंट वाली दो दुध की थैली 45 रुपए में बेची है। जिसपर दुध डेयरी के होलसेलर से हुई बातचीत में होलसेलर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमने कोटा प्रेश दुध डेयरी के 400 एम एल का पाऊच 18.50 रुपए में दिया गया है। जबकि रिटेलर दुकानदारों को 20 रुपए में बेचना चाहिए लेकिन रिटेलर दुध डेयरी वाले मनमानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी में ओर किराना की दुकानों पर दुकानदार नहीं बरत रहे हैं शक्ति। जबकि देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जुझ रहा है।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.