*श्याम परिवार ने प्रशासन के सहयोग से बांटे पेकेट*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड गली मोहल्ला कस्बे में श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से घर घर जाकर गरिब मजदूर बेरोजगार एवं बाहर से आए हुए लोगों को पुड़ी सब्जी के पैकेट बांटे गए। श्री श्याम परिवार से जुड़े कौशल यादव सुरेंद्र कुमार आदि ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि कस्बे की शीतल बगीची में रोजाना 51 किलो आटे की पुड़ी सब्जी बनाई जाती है जिसे अलग अलग श्री श्याम परिवार के सदस्यों की टोलियां बनाकर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से कस्बे के प्रमुख मार्गों वार्ड गली मोहल्ला कस्बे में गरिबों एवं असहाय और बाहर जिलों से आने वाले सभी लोगों को बांटे जाते हैं। अगर 51 किलो आटे की पुड़ियों के पैकेट खत्म होने के बाद भी या फिर रात्रि को भी श्री श्याम परिवार के सदस्यों को सुचना मिलती है तो किसी को भी भूखा नहीं सोने देते हैं। इसके बाद रात्रि को सेव नमकीन या अन्य चीजों के पैकेट बांटे जाते हैं।इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य राजेश पंजाबी ,गोलू गोयल , शुभम जिंदल, धर्मु जिंदल , चेतन बंसल , शुर्भित गुप्ता , अमित मित्तल , कौशल यादव यादव महोल्ला नया महोल्ला सत्ती महोल्ला पसार महोल्ला कोली महोल्ला

डोलम चोराहे पर प्रशासन के सहयोग बांटे गए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद