उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि):-जनपद बिजनोर की कोतवाली देहात पुलिस कहते हैं कि पुलिस जहां अपनी दबंगता के लिए मशहूर है आज कोरोना वायरस के चलते हुए।*
*वी ओ1:-लॉकडाउन के समय में ग्रामीणों व राहगीरों के लिए पुलिस मसीहा बनकर खड़ी है कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लाक डाउन के पांचवे दिन जनपद के थाना प्रभारी कोतवाली देहात निरीक्षक के सहयोग से थाने में खाना बनवाया गया अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार उत्तराखंड के हरिद्वार व देहरादून जनपद से मजदूरी करके अपने घर पैदल आ रहे मजदूरों व ग्रामीणों को खाने के पैकेट सहित फल सोशल डिस्टेंस बनाते हुए वितरण किए इस अवसर पर उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पुलिस प्रशासन समाज के साथ खड़ा है तथा ग्रामीणों की हर समस्या का निदान करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयासरत है उन्होंने यह भी कहा अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना व सूची पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएं*
*बाइट-संजय सिंह( एसपी देहात बिजनौर*
रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.