उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर। कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 ने नोएडा गौतम बुद्धनगर जैसे जिलों में जिस तरीके से पैर पसारे हैं।और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसको लेकर योगी सरकार भी काफी चिंतित है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा पहुंचकर समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों की कड़ी फटकार भी लगाई है। वही शाहजहांपुर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अपने जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने को कमर कस ली है। इसी को लेकर निराश्रित रूप से जिले में घूम रहे या रह रहे लोगों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था और ठहराव को देखते हुए जिलाधिकारी ने शाहजहांपुर जिले के आदर्श इंटर कॉलेज कटरा, एलबी जेपी इंटर कॉलेज तिलहर, चंदन लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कपसेंडा ददरौल, सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय कपसेंडा ददरौल, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल शाहजहांपुर, रेयान इंटरनेशनल स्कूल मिश्रीपुर सहित 6 विद्यालयों को संसाधनों सहित अग्रिम आदेशों तक अस्थाई आश्रय स्थल हेतु अधिग्रहित कर लिया है। जिसमें रहने वाले निराश्रित लोगों को खाना चिकित्सा व्यवस्था जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जिलाधिकारी ने लॉक डाउन कर्फ्यू का संबंधित अधिकारियों को कड़ाई से पालन कराए जाने के सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया की रोड पर कोई भी प्राइवेट वाहन अब बगैर आपातकालीन के दिखाई नहीं देंगे। वही खाद्यान्न सामग्री ले जा रहे वाहनों को चेक करके जाने दिया जाएगा।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.