उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।जनपद जौनपुर के मूलनिवासी और मुम्बई से राजनीति करने वाले शिवसेना के राष्ट्रीय संघटक गुलाब चन्द्र दुबे के निर्देशों के अनुपालन में लगभग 200 जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री वितरित किया गया खास बात यह रही कि यहाँ भी सबको गोला बनाकर एक मीटर दूरी बनाई गई।
जिसमे इस कार्य को सफलापूर्वक व सावधानी पूर्वक मूर्त रुप देने में परिवार के सभी सदस्यगण श्री श्याम लाल दुबे, समाज सेवक श्री अतुल कुमार (राहुल दुबे) श्री बबूल नाथ (चंदू) दुबे, श्री हरीश चंद दुबे, श्री यदुवंश दुबे, श्री संजय दुबे, श्री सुनील दुबे, श्री धनन्जय दुबे (सोनु) श्री कुलदीप दुबे श्री प्रियांशु दीक्षित, श्री रवि तिवारी, के अतिरिक्त सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन रामपुर तबके के कई अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.