उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देखने में आ रहा है कि जिले में काफी लोग मोटरसाइकिल स्कूटर कार से दूसरे मोहल्ले में शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जा रहे हैं | जब उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि दुकान पर सामान लेने जा रहा हूं।जबकि मोहल्ले में दुकानें हैं।अपना घरेलू खाने पीने का सामान दवाएं और सब्जी आदि मोहल्ले में खरीद सकते हैं।इसके लिए गाड़ी की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान का हर व्यक्ति को पालन करना है।इसको दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च से कोई भी व्यक्ति दो पहिया या चार पहिया वाहन बिना अनुमति लेकर सड़क पर नहीं चलेगा।इस दौरान मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य विभाग , नगर पालिका नगर पंचायत ,प्रशासन के लोग व अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगो को ही केवल चलने की अनुमति होगी। ट्रकों के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी। बसों पर पहले से ही रोक जारी है। और जारी रहेगा। जिन्हें शासनादेश के अनुसार छूट प्रदान की गई है। वह अपना पास अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के यहां से बनवा सकते हैं। जिससे उन्हें कोई कठिनाई आने जाने में ना हो ।अपर जिलाधिकारी भी देख लें ,ऐसे लोगों के पास बना भी दे।
अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा की रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.