मैं नहीं हम की भावना से कार्य करती है राष्ट्रीय सेवा योजना-डॉ राजश्री सिंह

♦उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर। एक तरफ देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और संपूर्ण देश में तालाबंदी कर दी गई है। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी समाज के हित के लिए तत्पर दिख रहे हैं।वह घर घर जाकर पूरी सुरक्षा के साथ लोगों को जागरूक करने के साथ साथ घर में रहकर लॉक डाउन का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को तिलकधारी महिला महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया व दिन में कितनी बार हाथ धोना चाहिए और कैसे धोना चाहिए यह भी बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजश्री सिंह ने कहा इस महामारी के दौरान हमें प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के चलना है। राष्ट्रीय सेवा योजना मैं नहीं हम की भावना के साथ कार्य करते हुए समाज के लिए आदर्श स्थापित करती है। जब जब देश में विपत्तियों का दौर रहा है तब तब एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह समय अपने घर में रहकर सावधानियां बरतने का समय है। यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे तो यह कोरोना रूपी जंग हम जल्द ही जीत जाएंगे।
उक्त अवसर पर रुकसार,डेजी सिंह,आयुषी,रागिनी,आरती,स्नेहा समेत अन्य स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला