उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर । कोरोना महामारी को लेकर लाक डाऊन की स्थिति एवं व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह आज पूरी टीम के साथ जनपद के पूर्वी सीमा चन्दवक की ओर निकले तो जौनपुर एवं आजमगढ़ के दो सरकारी कर्मचारी अपनी सरकारी जिम्मेदारी छोड़ कर घरों को जाते मिले तो जिलाधिकारी ने कड़ा एक्शन लिया।
बतादे जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड मिर्जापुर में तैनात अवर अभियंता ग्राम्य विकास सुनील कुमार पटेल की ड्यूटी राशन वितरण व्यवस्था पर लगी थी। ड्यूटी न निभाते हुए अपने घर वाराणसी जाते समय नाऊपुर में डीएम से सामना हो गया जब उनसे पूंछ-ताछ हुईं तो सच सामने आ गया। डीएम दिनेशकुमार सिंह ने तुरंत डीएम आजमगढ़ एन पी सिंह से बात कर कार्यवाही की संस्तुति किया डीएम आजमगढ़ ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने को कहा है। इसके बाद नाऊपुर में ही जौनपुर में संविदा पर तैनात डाक्टर राम नरायन पाण्डेय अपनी ड्यूटी छोड़ कर घर वाराणसी जाते पकड़े गये। इनको चेतावनी देकर वापस लौटा दिया गया और हिदायत दी गयी कि दुबारा ड्यूटी से भागते मिले तो कार्यवाही होगी।
डीएम के भ्रमण एवं शक्ति से पूरे जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भय का माहौल कायम हो गया है।
You must be logged in to post a comment.