कोतवाली कर्वी के प्रभारी ने 14 अभियुक्तों के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी द्वारा क्षेत्र में भय एवं आतंक व्याप्त करने वाले अभियुक्त (1) राजू पटेल पुत्र आरवी सिंह निवासी शंकर बाजार (2) अशोक कुमार पुत्र रामनारायण निवासी शिवरामपुर (3) रितुराज पुत्र रामनारायण (4) गोरे (5) कल्लू पुत्रगण अशोक निवासीगण शिवरामपुर (6) चांद बाबू पुत्र गुलाम साबिद निवासी भरतपुरी (7) चुनकोना पुत्र अमर (8) मुन्ना पुत्र काका सिंह निवासीगण रामपुर तरौंहा (9) राशिद खां पुत्र बाहिद खां निवासी द्वारिकापुरी (10) विपिन धतुराह (11) राजेश उर्फ राजू धतुराह (12) राजकुमार उर्फ बच्चा धतुराह पुत्रगण स्व0 ओमप्रकाश धतुराह निवासी जगदीशगंज (13) जितेन्द्र धतुराह उर्फ पप्पू (14) रमेश धतुराह पुत्रगण राजेन्द्र धतुराह निवासीगण जगदीशगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट