उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जलकल विभाग में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाई गई कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन के विषय में सभी सभासदों को अवगत कराएं तथा कम्युनिटी किचन के मोबाइल नंबर का प्रचार-प्रसार करवाएं। उन्होंने कहा कि एक रजिस्टर बनाए जिसमें प्रतिदिन बनाए गए फूड पैकेट्स का विवरण लिखें, समय से भोजन बनाकर गरीब, असहाय एवं निराश्रित को भोजन के पैकेट वितरित कराए। नगर पालिका द्वारा कम्युनिटी किचन के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न रहे।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सद्भावना पुल के पास रहने वाले गरीब लोगों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.