उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्ष डा. शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल एवं जिला अस्पताल तथा क्वारंटाइन वार्ड के रूप में विकसित किये गये राजकीय पाॅलिटेक्निक कांट व कलेक्ट्रट में कोविड 19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददरौल में जाकर वार्ड वार निरीक्षण किया तथा 30 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाएं देखी जो संतोष जनक मिली। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने वाले डाक्टर्स को 14 दिनों के लिए ड्यूटी लगाई गयी है। 14 दिन की ड्यूटी पूर्ण करने वाले डाक्टर्स को 14 दिनों के लिये राजकीय पाॅलिटेक्निक क्वारंटाइन में रखा जायेगा। उक्त डाक्टर्स के स्थानों पर दूसरी टीम आइसोलेशन वार्ड में कार्य करेगी। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव डाक्टर्स को न प्रभावित करने पाए। इस उपरान्त उन्होंने राजकीय पाॅलिटेक्निक में विकसित किये गये क्वारंटाइन प्रबन्ध की व्यवस्था देखी जो संतोष जनक मिली। श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि चिकित्सालय में प्रत्येक दिवस सेनेटाइज कराया जाये तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से सम्बन्धि विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में कोविड 19 कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान कहा कि कंट्रोल रूम में जो भी शिकाय प्राप्त गहनता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही की जाये। भोजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाये और उस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। लापरवाही करने वाले आधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.