डीएम व एसपी ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अद्यतन सूचनाओ के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोनावायरस की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में बाहर से आए लोगों को ठहराया गया है उनको कोई अव्यवस्था न हो वहां पर भोजन पानी आदि सभी व्यवस्थाएं रहे यह आपकी पूर्ण जिम्मेदारी है तथा जो गांव से सूचनाएं बाहर से आने वाले लोगों की प्राप्त हो रही हैं उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें व्यवस्थित कराएं उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों की समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका तत्काल निस्तारण कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी से कहा कि अपने-अपने कंट्रोल रूम की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराएं क्योंकि शासन से भी इसकी समीक्षा की जाती है जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि उचित दर विक्रेताओं को दिशा निर्देश जारी करके सभी लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा दें कहीं से कोई समस्या प्राप्त नहीं होना चाहिए खंड विकास अधिकारियों से कहा कि लगातार गांव का भ्रमण करके जिनके पास खाना पानी की समस्या हो तो उन्हें चिन्हित करने तथा उनकी व्यवस्था कराएं गौशालाओं का संचालन ठीक ढंग से कराया जाए अभी से ही गोवंश के लिए भूसा की व्यवस्था करा ले। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता से जिला अस्पताल में आए मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा किस तरह के मरीज आते हैं आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि सभी चिकित्सालय पर दवाओं आदि की उपलब्धता बनी रहे कहीं पर कोई कमी नहीं होना चाहिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम डिलीवरी डोर टू डोर अवस्य बनी रहे कहीं पर सब्जी फल आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होना चाहिए अपर जिलाधिकारी से कहा कि सभी अधिकारियों से जो सूचनाएं मांगते हैं वह समय से उपलब्ध कराएं क्योंकि इसकी सूचना तत्काल शासन को भेजी जाती है उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि इस महामारी को देखते हुए सभी लोग सावधानी पूर्वक अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट