जमात में शामिल होकर जनपद में आये हुए लोग तत्काल सूचना दे, अन्यथा उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर – जिलाधकारी ने अपील की है कि जो पिछले एक माह में निजामुद्दीन दिल्ली में जमात में शामिल होकर जनपद में आये हैं वह अपनी सूचना तत्काल जिलाधकारी के मोबाइल नंबर (9454417578) पर या अपने संबंधित थाने में तत्काल दे दे। यह उनके तथा उनके घर के लोगों के स्वास्थ्य के लिए, आस-पड़ोस के लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे लोगों के पड़ोसियों से भी अनुरोध है कि उनको स्पर्श न करें, उनसे दूर रहें। जिलाधकारी ने बताया कि निजामुद्दीन की जमात में शामिल होने वाले जो लोग पकड़े गए उनमें 16 लोगों के सैंपल भेजकर जांच कराई गई, जिसमें दो लोगों मे कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला हैं। जमात मे शामिल लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लेकर जांच कराई जानी आवश्यक है क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति में संक्रमण हुआ तो वह हजारों लोगों में संक्रमण फैला देगा और सब का नुकसान होगा। यदि जमात मे लोगों द्वारा जानकारी नहीं दी जाती है और बाद में पता चलता है तो उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला