जिला अधिकारी द्वारा शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन का निरीक्षण किया गया।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सद्भावना पुल पर रवींद्र पांडेय नाम के व्यक्ति ने विवेक सिंह की बाइक ले रखी थी जिस पर अनाधिकृत रूप से प्रेस लिखा हुआ था, जिलाधिकारी के निर्देश पर उनकी मोटरसाइकिल को तुरन्त सीज कर दिया गया। इसी प्रकार कृष्णा हार्ड केयर में कार्य करने वाले विनय द्वारा गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाए जाने पर उनकी गाड़ी का चालान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि अनावश्यक रूप से इधर उधर न घूमे तथा दुकानों पर सामान लेते समय 01 मीटर की दूरी पर खड़े हो। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर में ही रहे और लॉकडाउन का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए गए।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला