क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की गई

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शिया कालेज में बने शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की गई। कुछ लोग स्वेच्छा से अपनी जांच कराने आए थे जिनकी भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। क्वॉरेंटाइन में रह रहें लोगों को गहना कोठी के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से फूड पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
मोहम्मद अकरम, निवासी गिरधरपुर, थाना कोतवाली जो पांच फरवरी को आंध्र प्रदेश जमात में गए थे तथा 22 फरवरी को जौनपुर वापस आए। उनके बेटे ने शिया कालेज में बने शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन मे पहुंचाया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उनके बेटे को अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने पर आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला