उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूटआज नौ वें दिन भी जारी रहा अति गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण अभियान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता द्वारा अति गरीबों के घरों पर राशन सामाग्री पहुंचाने का कार्य लगातार चल रहा है कोरोना आपदा पर गरीब बस्तियों में निराश्रितों ,विधवा ,दिव्यांगों को चिन्हित करकर समाजसेवी शानू गुप्ता द्वारा आटा, दाल, चावल,तेल,नमक,मसाला,बिस्किट, तथा हाथ धुलने को साबुन आदि जरूरती वस्तु उनके घरों में पहुँचाया जा रहा है अति गरीब पूनम देवी,मुन्ना सोनकर,कंचनीय,सुमन,गोली,चंडी देवी,अर्जुन,गिरजा आदि सैकडों परिवारों ने खाद्यान्न सामाग्री पाकर खुसी जाहिर करते हुए समाजसेवी की बहुत ही सराहना की यह अभियान 14 अप्रैल लॉक डाउन तक लगातार चलाया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस कोरोना बचाव अभियान को सफल बनाएंगे कोई भूँखा न रहे यही प्रयास सभी समर्थ लोगों का होना चाहिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.