जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश कही पर किसी गाँव मे खाद्यान की नही होनी चाहिए दिक्कत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कहीं पर किसी गांव में खाद्यान्न की दिक्कत नहीं होनी चाहिए जो नोडल अधिकारी लगाए गए हैं उनसे रिपोर्ट लेकर उपलब्ध कराएं सभी उप जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करके निरंतर खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था कराएं इसके अलावा खंड विकास अधिकारी भी गांव में जाकर देखें कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि जो 11 समितियां बनाई गई है वह भी अपना फीडबैक दे शेल्टर हाउस में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉक्टर आरके गुप्ता को निर्देश दिए जो मरीज बाहर से आ रहे हैं उनका तत्काल परीक्षण कराएं किसी भी मरीज को कोई समस्या नहीं होना चाहिए कई शिकायतें जिला अस्पताल की आ चुकी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि इनका जवाब तलब किया जाए अगर अपने कार्यों में सुधार नहीं लाते हैं तो इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र शासन को भेजा जाए उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो बाहर से लोग आए हैं उनको विद्यालय में ठहराया गया है वहां पर सभी व्यवस्थाएं रहे कहीं से कोई शिकायत नहीं आना चाहिए छोटे बच्चों की दूध की भी व्यवस्था कराएं तथा कोई भी वहां से भागने ना पाए वहां पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी विद्यालयों पर ठहरे हुए लोगों का प्रतिदिन स्वास्थ परीक्षण अवश्य कराएं तथा दवाओं आदि का छिड़काव भी कराया जाए दवाओं की उपलब्धता सभी चिकित्सालय में पर बनी रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए तथा जो लोग गांव में होम आइसोलेट किए गए हैं उनका भी परीक्षण कराएं जिला पंचायत राज अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपस में बैठकर सूचना सही करते हुए अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए होम डिलीवरी निरंतर जारी रहे कहीं पर किसी वस्तु की कमी नहीं होना चाहिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था भी लगातार जारी रहे जिन विभागों की जो समस्याएं प्राप्त होती है उनका तत्काल निस्तारण कराएं खंड विकास अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक दिन अपने अपने क्षेत्र के प्रधान व सचिव से वार्ता करके व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे तथा गौशालाओं का संचालन सही तरीके से करें कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए भूसा की व्यवस्था अभी से ही करा लिया जाए तथा जो रिपोर्ट प्रतिदिन मांगी जाती है उसे समय उपलब्ध कराएं उन्होंने कहा कि विद्युत पानी कि कहीं पर कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान संबंधित अधिकारी दें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे*।

*ब्यूरो* अश्विनी नक्षत्र श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट