माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी दिल्ली की तरफ से *₹151000* का अनुदान संगठन को किया गया

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

नई सोच नई उम्मीद,,,
समाज में हर जरूरतमंद हर परिवार को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के *संस्थापक माननीय राहुल कुमार तिवारी जी द्वारा एक ऐसी संस्था की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य है गरीबों की मदद करना और भ्रष्टाचार को दूर करना इसी उद्देश्य पर यह संस्था उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार प्रदेश में भी कार्य कर रहा है इस संस्था से जुड़े सभी कार्यकर्ता बंधुओं के अथक प्रयास निस्वार्थ भावना से कार्य करने की चेष्टा को देखकर सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी दिल्ली की तरफ से *₹151000* का अनुदान संगठन को किया गया है निस्वार्थ भाव से इसको रोना महामारी में हर जरूरतमंद परिवार के लिए हर संभव मदद करने के लिए संस्था तैयार है,
इस संस्था के माध्यम से अभी तक हजारों मामले संबंधित अधिकारी जनों से बात करके चालू कीजिए जा चुके हैं यह संस्था हर जरूरतमंद परिवार को मदद दिलाने के लिए 24 घंटे तात्पर्य है,,

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला