उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-विकास खंड कर्वी के ग्राम पंचायत बिहारा में प्रधान व सचिव मिलकर धांधली करते हुए डकारे लाखों रुपए। आपको बता दें कि हाल में ही बनी गांव में प्रधान ने खरिंझे के ऊपर डलाया सीसी। सीसी रोड पर फोरटियम व मोरम भी नही ढलाई गयी उसका पैसा ग्राम प्रधान और सचिव कमल सिंह दोनों मिलकर डकार गए। सीसी रोड गुणवत्ता हिना बनाई गई है अभी 1 महीने पहले बनी सीसी रोड उखड़ने लगी है। आखिरकार इस तरह के प्रधान और सचिव कब तक करते रहेंगे मनमानी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक जितने कार्य हुए हैं उनकी होनी चाहिए जांच। गांव में बनी लाखों रुपए की कीमत से सीसी रोड सभी उखाड़ रही हैं कब जिला अधिकारी करेंगे जांच। चित्रकूट जिले के अच्छी छवि वाले जिलाधिकारी की छवि धूमिल करने में जुटे प्रधान व सचिव। आखिर कार जिलाधिकारी के सख्त निर्देशो के बावजूद ग्राम प्रधान व सचिव क्यो करते है अपनी मनमानी।
*ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकट
You must be logged in to post a comment.