उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए भरतकूप क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहरा के ग्राम प्रधान राजेश यादव ने लोगो को सिनेटाइजर और मास्क बांटे और उन लोगों से यह भी अपील की कि लोग अपने परिवार के साथ घर मे ही मास्क लगाकर रहे और जिस तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा विश्व जूझ रहा है उससे अपने देश अपने प्रदेश और जनपद को इस भयावह महामारी से बचाया जाए और क्षेत्रवासियों से अपील की कोरोनावायरस के महामारी से लड़ने में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की मदद करें।जिससे कोरोना को भारत देश से जड़ से उखाड़ फेंका जाए और जिला प्रशासन द्वारा किए गए लॉक डाउन का गंभीरता से पालन करने के लिए और सरकार को इस भयावह महामारी से लड़ने की लोगों से अपील की साथ ही उन्होंने प्रत्येक प्रधान वह जिम्मेदार व्यक्तियों से अपील की कि यदि अगर कोई व्यक्ति अन्य किसी प्रदेश से आता है तो उसे तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें और उनका चेकअप कराएं हो सके तो 14 दिन तक उन्हें एकांत में आइसोलेट करें लॉकडाउन का पालन करें और सरकार का सहयोग करें घर में रहे स्वस्थ और सुरक्षित रहें ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो वह मुझे तुरंत जानकारी दें मैं उनका अपने से ही खाने-पीने और जो भी समस्या होगी उसमें सहयोग करूंगा व रोड में लगे पुलिसकर्मी सफाई कर्मी व स्वास्थ्य विभाग के लोगों को भी मास्क देने के साथ ही यह भी कहा कि अगर किसी भी जरूरतमंद को किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह लोगों को भी मेरे द्वारा तुरंत उनकी मदद की जाएगी और लोगों से बार-बार यही अपील की गई कि लॉक डाउन के बाद इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार के साथ मिलकर घर में ही रहे । प्रशासन का सहयोग करे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.