राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के द्वारा लॉक डाउन से लगातार गरीबो व असहायों भूख मिटाने का सिलसिला जारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट:- आज दसवें दिन भी जारी रहा अति गरीबों को खाद्यान्न वितरण अभियान राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता द्वारा लॉक डाउन से अब तक लगातार गरीबों की भूँख मिटाने का शिलशिला जारी है अति गरीब बस्तियों में बेवा,अनाथ,विधवा,दिव्यांगो को राशन सामाग्री का वितरण करके समाजसेवी शानू गुप्ता पूण्य लाभ प्राप्त कर रहे है गरीब इनकी सहायता को पाकर बहुत ही खुश होकर सराह रहें है अन्य दान कलयुग में सबसे बड़ा दान माना गया है सभी सामर्थवानों को अति गरीबों की सेवा करके पुण्य लाभ लेना चाहिए स्टेशन परिसर में बंदरों की स्थिति भूँख से बहुत खराब होती जा रही है सभी को अपना ध्यान इन अमुख जानवरों पर भी उत्कृष्ट करना चाहिए जल्द ही बंदरों के भोजन की व्यवस्था भी करवाई जाएगी इस मौके पर मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल, मण्डल मंत्री युवा गोलू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष युवा दसरथ केसरवानी आदि उपस्थित रहें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट