*साईकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे खिले*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीनोद में राजस्थान सरकार की बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 9 की 15 छात्राओं को निशुल्क साईकिलो का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। विद्यालय के व्याख्याता और कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगंज पंचायत समिति के प्रधान श्री सेवाराम जी मीणा और विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष श्री मोनू सिंह, एसडीएमसी सदस्य पुरूषोत्तम मीणा थे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य छीतरलाल और व्याख्याता नरेन्द्र कुमार राठौर ने अतिथियों का चंदन अक्षत और माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालनकर्ता दिनेश कुमार नागर वरिष्ठ अध्यापक ने निशुल्क साईकिल योजना के बारे में बताया, मुख्य अतिथि श्री सेवाराम मीणा ने समस्त छात्र छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से उज्जवल भविष्य बनाने की बात कही और निशुल्क साईकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं दी। सभी 15 छात्राओं का चंदन अक्षत और माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया गया, इस कार्यक्रम में सहरिया छात्र छात्राओं को निशुल्क पोशाक का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता कृष्ण चंद मीणा, वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल मीणा, रामरतन लोधा अध्यापक देवकीनन्दन वैष्णव, चंद्रकांता मीणा समेत अनेक अभिभावक, ग्रामवासी मौजूद रहे। बेटी बचाओ – सबको पढाओ।।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान