राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद बारां हिंदू परम्परा और रितीरिवाजों से आज शाम विधीविधान से विधीवत देव उठाए जाएंगे गाजर बोर चना की भाजी उठो देवता राजी राजी देवउठनी ग्यारस पर देव उठाने के लिए अभी से ही लोगों द्वारा तैयारिया शुरू की जा रही है छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र एवं कस्बे में आज शुक्रवार को यहां एक किसान गन्ना लेकर बेचने आया तो लोग देव उठाने के लिए गन्ने की खरीदारी करनेलगे आज 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी ग्यारस देवउथान एकादशी ग्यारस के पर्व पर आज किशनगंज में घर घर में अपने-अपने देवताओको उठाकर त्यौहार मनाया जाएगा देवउठनी एकादशी ग्यारस देवौउथान की बनाने हेतु लोगों द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है इसकी तैयारियों के लिए दे उठाने हेतु लोग गाजर बोर सिंघाड़ा व गन्ने की खरीदारी कर अपने घर ले जाकर तैयारी में कर रहे हैं देवउठनी ग्यारस से ही मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो जाएगा और आज ड्यूटी एकादशी से ही शादी ब्याह की धुन शुरू हो जाएगी एकादशी ग्यारस पर कस्बे में कई घरों में शादी विवाह हो रहे हैं
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.