पूर्व ग्राम प्रधान भारतपुर कल्लू पटेल ने गरीब आदिवासियों,व विकलांगो को वितरण किया राशन सामग्री

*उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-विश्व में फैली महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए भरतकूप क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकबरपुर के गौतम बुद्ध नगर में गरीब आदिवासियों, विकलांगो व वृद्ध व असहायों को ग्राम प्रधान भारतपुर कल्लू पटेल ने लोगो को राशन की सामग्री वितरण किया जिससे गरीब आदिवासी, व विकलांग व वृद्ध लोगों ने प्रधान की काफी सराहना आपको बतादे कि जनपद लाक डाउन होने की वजह से आदिवासी मजदूर लोग भूखो रहना पड़ता था। कई आदिवासी अपने घरों में भूखो रहते थे। जब पूर्व प्रधान भारतपुर को यह जानकारी हुई प्रधान ने तुरंत आटा, सब्जी व नमक व अन्य राशन की सामग्री आदिवासियों में वितरण किया ।औऱ प्रधान ने आदिवासियों लोगों से यह भी अपील की कि लोग अपने परिवार के साथ घर मे ही मास्क लगाकर रहे और जिस तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा विश्व जूझ रहा है उससे अपने देश अपने प्रदेश और जनपद को इस भयावह महामारी से बचाया जाए और क्षेत्रवासियों से अपील की कोरोनावायरस के महामारी से लड़ने में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की मदद करें।जिससे कोरोना को भारत देश से जड़ से उखाड़ फेंका जाए और जिला प्रशासन द्वारा किए गए लॉक डाउन का गंभीरता से पालन करने के लिए और सरकार को इस भयावह महामारी से लड़ने की लोगों से अपील की साथ ही उन्होंने प्रत्येक प्रधान वह जिम्मेदार व्यक्तियों से अपील की कि यदि अगर कोई व्यक्ति अन्य किसी प्रदेश से आता है तो उसे तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें और उनका चेकअप कराएं हो सके तो 14 दिन तक उन्हें एकांत में आइसोलेट करें लॉकडाउन का पालन करें और सरकार का सहयोग करें घर में रहे स्वस्थ और सुरक्षित रहें ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो वह मुझे तुरंत जानकारी दें मैं उनका अपने से ही खाने-पीने और जो भी समस्या होगी उसमें सहयोग करूंगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर किसी भी जरूरतमंद को किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह लोगों को भी मेरे द्वारा तुरंत उनकी मदद की जाएगी और लोगों से बार-बार यही अपील की गई कि लॉक डाउन के बाद इस मुश्किल घड़ी में अपने साथ परिवार के मिलकर घर मे रहे।औऱ प्रशासन का सहयोग करे*।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट