उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर
जौनपुर। रविवार को दूधिया समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव के नेतृत्व में आज रविवार को दूध विक्रेताओं ने नगर के विभन्न मोहल्लो में सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज अरविन्द यादव एवं कांस्टेबल भरत यादव, अमित सिंह के देखरेख में सोशल डिस्टेसटिंग का ध्यान रखते हुए निशुल्क दूध वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार जहाँगीराबाद स्थित दूध मंडी से दूधिया समाज जौनपुर के जिलाध्यक्ष रमेश यादव के नेतृत्व में विभिन्न दूध विक्रेताओं ने नगर के तारापुर तकिया, जहांगीराबाद, कालीकुत्ती, परमानतपुर, ताडतला, शेखमोहामीद, तुतीपुर आदि मोहल्ले में निशुल्क दूध वितरण किया। अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि जनपद में दूध की कोई कमी नहीं है। किसी माँ का नौनिहाल दूध के लिए नहीं तरसेगा। संकट के इस घड़ी में व्यक्तिगत हितो से ऊपर उठकर राष्ट्र की सेवा ही मानव का लक्ष्य होना चाहिए। इस मौके पर संजीव यादव महासचिव, अरशद कुरैशी, नवीन सिंह, पलकधारी यादव, हरीराम यादव, कमलेश यादव जहेलु, अच्छेलाल यादव दीनानाथ पाल, रामबहादुर यादव, सच्चु यादव, पप्पू यादव, राजकुमार यादव, अरविंद यादव नरेंद्र यादव अजय यादव सत्यप्रकाश गुप्ता आदि लोगो ने बच्चो के लिए निःशुल्क दूध वितरण किया।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.