निरीक्षण भवन पीडब्ल्यूडी, जौनपुर में कम्युनिटी किचन स्थापित है

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

निरीक्षण भवन पीडब्ल्यूडी, जौनपुर में कम्युनिटी किचन स्थापित है
गरीब, असहाय एवं निराश्रित मोबाइल नंबर 8765828282 पर फोन करके भोजन अथवा राशन मांगवा सकते है

जौनपुर माननीय उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निरीक्षण भवन पीडब्ल्यूडी, जौनपुर में कम्युनिटी किचन स्थापित की गई है। कम्युनिटी किचन में प्रतिदिन 100 भोजन के पैकेट तथा 50 राशन के पैकेट जिसमें 02 किलो आटा, 01 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा किलो चना गरीब, असहाय एवं निराश्रितो को वितरित किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन से सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी एम.के.चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर 8765828282 पर फोन करके भी भोजन अथवा राशन मंगाया जा सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला