जनपद में गठित रैपिड एक्शन टीम के अधि0/कर्मचारीगणों को दिया गया व्यवहारिक प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) बलवन्त चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में डॉ0 वी0के0 पटियार द्वारा कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं कानूनी कार्यवाही हेतु जनपद में गठित रैपिड एक्शन टीम के अधि0/कर्मचारीगणों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया । डॉ0 वी0के0 पटियार जी द्वारा प्रशिक्षण में कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि रैपिड एक्शन टीम के जो भी कर्मचारी संदिग्ध/संक्रमित व्यक्ति मेडिकल टीम के साथ होगे उनका पूरा प्रयास होगा कि संदिग्ध/संक्रमित व्यक्ति स्वतः ही मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस में बैठ जाए, यदि वह स्वतः ही नही बैठता है तो उसके सम्प्रदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों के माध्यम से समझाने का प्रयास करे, यदि वह फिर भी नही बैठता है तो तो उक्त टीम जो अपनी पूरी किट धारण किये है, उसको एम्बुलेंस में बैठायेंगें तथा क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचायेगें । पुलिस टीम पी0पी0ई0 किट, मेडिकल ग्लब्ज, थ्री लेयर मास्क, फेस शील्ड, हेड कवर, हैण्ड सैनेटाइजर अपने साथ रखेगें तथा संक्रमित/संदिग्ध व्यक्ति को लाने हेतु पुलिस टीम अपने साथ एम्बुलेंस, डाक्टरी टीम लेकर जाएगी ।
व्यवहारिक प्रशिक्षण में रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर, डॉ वी0के0 पटियार एवं गठित टीम के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रह।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट