जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद में भ्रमण किया गया । 14 अप्रैल तक रोके गये व्यक्तियों की व्यवस्थाओं की देख रेख हेतु गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय सीतापुर, सी0पी0 सिंह आवासीय विद्यालय शिवरामपुर में आश्रालयों का निरीक्षण कर रोके गये व्यक्तियों से पूंछा गया कि उन्हे समय-समय पर खाना मिलता कि नहीं तथा उनके बच्चों के लिये दूध एवं नास्ते की व्यवस्था भी की गयी है ये सब मिलता है कि नहीं तथा सभी से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने तथा हाथों को समय-समय पर साबुन से धुलने हेतु कहा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटी में लगे पुलिस कर्मियों से मास्क लगाने एवं समय-समय हाथों को सैनेटाइज करने तथा आने-जाने वाहनों की चेकिंग करने हेतु निर्देश दिये गये ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट