उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
*कोरोना वायरस के समय में बच्चों को घर में कैसे व्यस्त रखें* -रूपा मौर्या(संस्थापक किड्स वर्ल्ड प्री स्कूल, कार्यकर्ता राष्ट्रीय गूंज यन जी ओ)
आज हमारे देश में कोरोना एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है । हम इसको तभी रोक सकते हैं जब हम सब भारतीय जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर अपने देश की रक्षा के लिए एकजुट होंगे और हमारी सरकार के लिए गए हर फैसले का पालन करेंगे। क्योंकि यह एक ऐसा विश्वयुद्ध है जिसको घरों में रहकर ही जीता जा सकता है, तभी हम हमारे देश को कोरोना जैसी बड़ी महामारी से बचा पाएँगे ।
हमें हमारे देश के डॉक्टर, पुलिस और हमारे देश के सेना पर गर्व है कि इस बड़ी संकट में वो हमारे साथ खड़ें हैं और दिन रात इस महामारी से लड़ रहें हैं ।
*कोरोना वायरस से जुड़ी तीन सबसे जरूरी बातें*
1) अपने हाथ धोएँ
2) खाँसते वक्त टिसू पेपर का इस्तेमाल करें ।
3) अपने हाथ से अपना चेहरा न छुएँ । अपने घर में रहें और ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताएँ । सबसे जरूरी बच्चों के साथ रहें और उन्हें बोर बिल्कुल न होनें दें जैसे :-
*1) घर के कामों में शामिल करें*:-
उनकों घर के हर छोटे मोटे कामों में शामिल करें , इससे बच्चे साफ- सफाई, डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट करना सीखेंगे और सबसे जरूरी की वे अपना ध्यान खुद रखना सीखेंगे ।
*2) पेंटिग* :-
बच्चों को पेंटिंग करना बहुत पसंद होता है , ये बच्चों के लिए अच्छा स्रोत है अपने आपको निखारने का ।
*3) पेपर क्राफ्ट* :-
यह भी एक तरीका है पेपर क्राफ्ट के जरिए हम बच्चों को बिजी रख सकते हैं ।
*4) रीडिंग* :-
बच्चों को कहानियाँ बहुत पसंद होती हैं उनके साथ साथ टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा तरीका है और इससे आपके बच्चे की वोकेबुलरी मजबूत होगी ।
*5) माइंडफुल एक्टिविटीज* :-
पज़ल्स मेकिंग, फिशिंग गेम, वर्ल्ड बिल्डिंग गेम्स इत्यादि। ये सारी एक्टिविटीज बच्चों के बौद्धिक और मानसिक क्षमता का विकास करने में बहुत ही मददगार साबित होंगी ।
ऐसा करके आप अपने घर में बच्चों को बिजी रख सकते हैं और इस समय आप बच्चों के साथ सही तरह से टाइम का उपयोग कर सकते हैं ।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.