जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रेदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जनपद न्यायाधीश आर पी सिंह, जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बैरक नंबर 9,10,11,12,13,14,15 तथा 16 में कैदियों से भोजन व्यवस्था स्वास्थ्य आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी की। उन्होंने कहा कि आप लोग माक्र्स अवश्य लगाएं रहें तथा सोशल डिस्टेसिग का पालन करें। जिला जज ने जेल अधीक्षक प्रकाश त्रिपाठी को निर्देश दिए कि कैदियों की लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए कोई भी कैदी बीमार नहीं होना चाहिए अगर कोई बीमार होता है तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से संपर्क करके उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएतथा खाने-पीने की अच्छी प्रकार से व्यवस्था रहे इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि जो नए कैदी आए उनकी अलग व्यवस्था कराएं तथा जो कैदी बंद हैं उन्हें 2 मीटर के अंतर पर अवश्य रखें। इसके अलावा पूरे परिसर की साफ सफाई अच्छी प्रकार से रहे दवाओं आदि का भी छिड़काव लगातार कराते रहें।
निरीक्षण के दौरान एसीजीएम अरुण कुमार यादव ,स्पेशल जज पास्को संजय के लाल, विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर आशुतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल सिंह साहित संबंधित जेल के अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट