*मोदी जी के आह्वान पर जलाए दीप*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर लोगों ने दिपक मोमबत्ती मोबाइल की टार्च आदि जलाकर मोदी जी के आह्वान को सफल बनाया। बताया गया है कि इस दौरान मंदिरों पर शंख झालर बजाकर लोगों ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पांच अप्रेल को रात्रि को नो बजकर नो मिनट पर दिपक मोमबत्ती जलाकर लाकडाउन वाली दिपावली मनाई।इस दौरान सभी देशवासियों ने अपने अपने घरों में लाईटें बंद कर दी गई थी लेकिन। बिजली विभाग का भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान में बहुत बड़ा योगदान रहा की उसी समय बिजली भी खुल हो गई। अगर चहुंओर दिखाई दिया तो सिर्फ अंधियारे में दिपक मोमबत्ती मोबाइल की टार्च या फिर आसमान में पटाखों की रोशनी दिखाई दी।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद