प्रधान के द्वारा गांव के हर घर को लगातार किया जा रहा है सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

जौनपुर सिरकोनी के मुस्तफाबाद द्वितीय की प्रधान श्रीमती इंद्रावती मिश्रा के निर्देश सफाईकर्मी द्वारा फंगीग मशीन से गांव की सड़कों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है । सड़कों के अलावा सफाईकर्मी द्वारा गली मोहल्लों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। प्रधान ने गांव वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में तथा आसपास की सफाई रखें, जिससे कहीं वायरस पनपने की संभावना ना रहे साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लोग घरों के अंदर रहे अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि राशन, फल, सब्जी ठेले एवं गाड़ियों के माध्यम से सभी को घरों तक पहुंचाई जा रही हैं इसलिए दुकानों पर भी ज्यादा भीड़ न लगाएं। फोन पर ऑर्डर देकर अपने घर का राशन मंगवा सकते हैं । प्रधान ने कहा कि एक दूसरे से दूरी बना कर रहे जिससे वायरस के फैलने की संभावना कम हो सके । उन्होंने कहा कि हम सबकी लड़ाई है इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। समाजसेवी पंकज मिश्रा ने इस समय जिस को खानें की समस्यायों व खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो वह निसंकोच आ सकता है उसकी हर संभव मदद की जाएगी

 

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला