मुसहर बस्ती में लोगों को भोजन तथा राशन के पैकेट वितरित किए। जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर मछली शहर
– जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मछलीशहर के गांव परसूपुर, मुसहर बस्ती नखतपुर पहुंचकर लोगों से राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा गांव के गरीबों एवं मुसहर बस्ती में लोगों को भोजन तथा राशन के पैकेट वितरित किए। जिलाधिकारी ने परसूपुर के उदयराज तथा लाल बहादुर का राशन कार्ड न बना होने पर उपजिलाधिकारी को तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। गांव के राजू और विजय का कच्चा घर होने पर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने मुसहर बस्ती नखतपुर पहुंचकर लोगों से पूछा कि उनको राशन मिला या नहीं, लोगों ने बताया कि उनको राशन मिल गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अप्रैल से सभी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलो चावल निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि वह अपने घर में ही रहे, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। ग्राम जहांसापुर में केवला पत्नी अमृतलाल ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके पास पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड है लेकिन उनके पास पैसा न होने के कारण राशन नहीं ले पाए, जिलाधिकारी ने स्वयं अपने पास से 200 रूपया केवला को देकर कहा कि कल ही राशन लेकर आएं तथा 15 अप्रैल को प्रत्येक कार्ड पर प्रति यूनिट 05 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा वह भी लेकर आएं, जिसके लिए अगर कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत जिलाधिकारी से करें। कोड़ा गांव में किसानों द्वारा गेहूं की फसल काटी जा रही थी, इनसे भी जिलाधिकारी ने पूछा कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, उन्होंने कहा कि जिसका भी राशन कार्ड नहीं बना है राशन कार्ड बनवा कर राशन प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने फसल काट रहे किसानों को भोजन के पैकेट तथा मास्क वितरित किए। सिकरारा में सड़क किनारे टोकरी बुनकर के परिवारों को विद्युत मजदूर पंचायत संघ, उत्तर प्रदेश की जौनपुर ईकाई के प्रदेश सचिव संजय यादव तथा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश तिवारी के सौजन्य से 50 राशन के पैकेट जिसमें 05 किलो आटा, 02 किलो चावल, 01 किलो चीनी, 01 किलो दाल, आधा किलो नमक तथा 250 ग्राम तेल का वितरण किया।
——

ब्यूरो रिपोर्ट ‌‌‌‌अभिषेक शुक्ला