उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
बक्शा,जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भुगंज बाजार में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा पर एक के बाद एक फायदा उठाने के लिए भीड़ में डटे हुए हैं। पहले प्रधानमंत्री जन धन खाते से पैसा निकालने के लिए और अब प्रधानमंत्री उज्जवा गैस के पैसे निकालने के लिए महीलाओं सहित पुरषों की भारी भीड़ जुट रही है। सुबह 10 बजे से ही जन-धन,उज्जला गैस, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,किसान पेंशन,नरेगा मजदूरों का भारी भीड़ लग रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं का भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मी बृजेश कुमार मिश्र ने बैंक कर्मचारी को बाहर एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर गोला बनाने को कहा और बैंक के सामने खड़े वाहनों को दुसरे जगह खड़े करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर बैंक के बाहर गोला नहीं बना तो लोग बेतरीके से खड़े होंगे। इस लिए गोला जरूरी है। उन्होंने सभी लोगों को लोगों को लाइन से बैंक में जाने को कहा और लाइन में एक मीटर की दूरी बनाकर खड़े रहने की सलाह दी।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.