दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- देश में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। आज देश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 6000 पहुंच चुकी है और 170 मौते हो चुकी है।
प्रधानमंत्री जी के बार बार कहने पर भी लॉकडॉउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक नजरिए से भी वह सक्रिय हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में कई लोग ऐसे हैं जो इस संकट की घड़ी में दूसरों की सहायता के लिए आगे आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ऐसे लोगों की सराहना की और बाकी लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई दलों से लॉकडाउन को लेकर चर्चा की।सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है पर इसका अंतिम निर्णय 11 अप्रैल को लिया जाएगा ।
दैनिक कर्मभूमि भी आपसे निवेदन करता है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे।यही एक मात्र तरीका है कोरोना को हराने का ।
रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.