मा कमला सेवा संस्थान के द्वारा गरीबों में भोजन वितरण किया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

मा कमला सेवा संस्थान के अध्यक्ष व विश्व हिंदू महासंघ के उपाध्यक्ष  राहुल सिंह के नेतृत्व में आज 13 वे दिन लगातार गरीबो में भोजन वितरण का कार्य जारी है।
कोरोना को हराने व भारत को जिताने का यशश्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संकल्प को सफल बनाने हेतु श्री राहुल सिंह जी द्वारा अपने मित्रों व कार्यकर्ताओं विपिन गुप्ता(मोनू), राजू सेठ , कृष्णा राय, झल्लर, मनीष मौर्य, अम्बिका, रजत, आलोक, हरिओम, अंकित जैसवाल, विकास, यशवीर, विकास शुक्ला, सौरभ सिंह, रवि कश्यप, सूरज यादव के सहयोग से रामबाग, विशेसरपुर, मीरपुर, पचाहटिया, रागिडा बाग, मुसहर बस्ती , हरिजन बस्ती के गरीब परिवारो में भोजन वितरण किया गया। श्री सिंह ने बताया कि भोजन वितरण का कार्य 14 अप्रैल लॉक डाउन तक चलेगा।यह कार्य माता पिता व रिस्तेदारो , मित्रों के सहयोग व जिला अध्यक्ष श्री दिनेश मधुकर जी के दिशा निर्देश में निर्वाध रूप से चलता रहेगा । हमारा संकल्प हैं कि कोई गरीब न भूखा रहे , न सोए। आप लोग घर मे सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन का पालन करे। क्योंकि
कोरोना की हराना हैं, भारत को जिताना है।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला