उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
—-*कुँ0 जयेश प्रसाद जी ने जनपद के हर जरूरतमंद की सभी परिस्थितियों में सहायता की है आज इन जरूरतमंदों के प्रति जो सराहनीय कार्य किया है उसकी प्रशंसा करता हूं—स्वामी चिन्मयानंद*
शाहजहाँपुर। कोरोना जैसी गंभीर महामारी के चलते आज पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद जी के आवास पर श्री प्रसाद और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की ओर से गरीबो, असहाय लोगों की मदद के लिए आज उनके आवास पर लगभग 500 लोगो को राहत सामग्री का वितरण की गई।इसमे 5 किलो आटा 5 किलो आलू 3 किलो चाबल 1 किलो दाल 1 लीटर तेल साबुन आदि का बितरण रहा लॉकडाउन से भूख से बेहाल परिवारों को जब राशन मिला, तो उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने जयेश जी को ढेरों दुआएं दी। राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए जगह,जगह चूने से गोले बनाकर मार्किंग भी की गई।
कुँ0 जयेश प्रसाद जी ने बताया कि ऐसे परिवार जो मजदूरी करने वाले हैं और रोज कमा कर खाते हैं। ऐसे लोगों पर रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है। उनका प्रयास है कि यह सेवा लगातार चलती ही रहे। देश पर पड़ी विपदा में कोई भी परिवार भूखा न सोए। उन्होंने अपील करते हुए कहा सभी लोग माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की लॉकडाउन अपील का पालन करें और अपने अपने घरों में रहें सावधान रहे और सुरक्षित रहें। श्री प्रसाद ने सभी से लग डाउन में सहयोग करने का अनुरोध किया इस मौके स्वामी चिन्मयानंद ने कहा
कुँ0 जयेश प्रसाद जी ने जनपद के हर जरूरतमंद की सभी परिस्थितियों में सहायता की है आज इन जरूरतमंदों के प्रति जो सराहनीय कार्य किया है उसकी मैं प्रशंशा करता हूं एवं जनपद के सभी पूंजीपतियों से आग्रह करता हूं कि जनपद में ऐसे जरूरतमंदों की यथा संभव मदद जरुर करें
इस मौके पर कुँ0 जयेश प्रसाद जी के प्रबक्ता प्रशांत शुक्ला ने बताया कि पूर्व एमएलसी श्री प्रसाद का कहना है कि प्रसाद भबन के द्वार हर जरूरत मंद के लिए खुले है जनपद में कोई भूखा नही सोना चाहिए इस मौके पर पुर्व एमएलसी कुँ0 जयेश प्रसाद पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद जाग्रत प्रसाद जी ने भी सहयोग किया और इस मौके पर गोबिंद राठौर देवेश सिंह प्रशांत शुक्ला(प्रबक्ता माननीय कुँ0 जयेश प्रसाद) राहुल तिवारी अतुल मौर्य अमन राबत गौरब ओम सिंह नेमचरण कन्हैया बाल्मीकि शाहनवाज अंसारी आदि लोगो भी मौजूद रहे और सहयोग किया
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.