जिलाधिकारी द्वारा मोहम्मद हसन इण्टर, आईटीआई, मॉ दुर्गा सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन आईटीआई, माँ दुर्गा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया तथा क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनको दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, किसी को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी, सबको खाने पीने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और सभी लोग एक दूसरे से एक-एक मीटर की दूरी बनाकर रखें, कोई भी एक दूसरे को न छुए। उप जिलाधिकारी सदर नितिश कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज 126, मोहम्मद हसन आईटीआई में 78 तथा माँ दुर्गा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में 96 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों में से किसी के भी मोबाइल में बैलेंस न हो तो उनका बैलेंस डलवा दें। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में रह रहे लोग जिस भी कंपनी में काम कर रहे हो और उस कंपनी द्वारा उनका वेतन नहीं दिया गया है तो उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं तथा कंपनी से बात करके उनका वेतन उनके खाते में पहुंचाना सुनिश्चित कराया जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला