थाना बरसठी जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 44/20 धारा 272/419/420/467/468/47ipc व 60/63 ex एक्ट व 51/63 कापी एक्ट अधि के वाँछित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

थाना बरसठी जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 44/20 धारा 272/419/420/467/468/47ipc व 60/63 ex एक्ट व 51/63 कापी एक्ट अधि के वाँछित अपराधी गिरफ्तार

श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरसठी पुलिस द्वारा मुखबिरी सूचना पर मु0अ0सं0 44/20धारा 272/419/420/467/468/47ipc व 60/63 ex एक्ट व 51/63 कापी एक्ट का वांछित अभियुक्त वकील तिवारी परियत रामपुर मार्ग पर राजापुर मोड के पास खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा है । सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र उर्फ वकील तिवारी पुत्र लक्ष्मीशंकर तिवारी निवासी ग्राम राजापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 सेतान्षु शेखर पंकज
2. का0 नितेश गुप्ता