उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने तहसील मानिकपुर अंतर्गत संचालित आश्रय स्थल आश्रम पद्धति विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर में ठहरे लोगों से खानपान व्यवस्था आदि की जानकारी की । उप जिलाधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए आश्रय स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरीके से बनी रहेंतथा खाने-पीने की कोई समस्या ना होने पाए छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था अवश्य करें उन्होंने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के 14 दिन पूरे हो रहे हैं उनसे एक लिखित में लेकर छोड़ें कि वह घर में ही रहेंगे बाहर नहीं जाएंगे अगर ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तत्पश्चात सामुदायिक भोजनालय आश्रम पद्धति विद्यालय तथा आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में नगर पंचायत द्वारा निराश्रित एवं असहाय लोगों को वितरण कराए जा रहे भोजन की क्वालिटी को देखा तथा उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा की साफ सफाई व्यवस्था अच्छी तरीके से रहे किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
*मंडल ब्यूरो* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.