पूर्व प्रधान बृजेश उपाध्याय द्वारा किया गया मास्क और साबुन वितरण

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)संक्रमण के बचाव के ग्राम वासियों ग्राम सभा डुहिया पोस्ट करियाव ब्लॉक सुरियावां में पूर्व प्रधान द्वारा मास्क और साबुन वितरित किया गया बता दें कोरौना जैसी बीमारी संक्रमित से इस समय पूरा देश परेशान है इसको ग्राम सभा के प्रधानों द्वारा गरीबों मास्क और साबुन वह वितरण किया जा रहा है जिससे इस बीमारी से बचा जा सके साथ ही लोगों को घरों पर जाकर अंदर रहने की प्रेरित भी किया जा रहा है प्रधान प्रतिनिधि बृजेश उपाध्याय उर्फ मंचल प्रधान घर-घर जाकर लोगों को मास्क और साबुन दिया और बताया कि आप लोग खुद सुरक्षित रहिए और दूसरों को भी जागरूकता करें सफाई का विशेष ध्यान दें कोरेना जैसी बीमारी संक्रमित से बचने के लिए दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं और दूर भी बनाकर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करें बिना आवश्यक बाहर ना डोले जिससे समस्या का सामना करना पड़े पूर्व प्रधान द्वारा बताया गया ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी का बात मान कर घर पर सभी लोग से निवेदन है अपने अपने घर में रहे

रिपोर्ट कृष्ण उपाध्याय भदोही ब्यूरो चीफ