उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कोरोनावायरस के रोकथाम से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराकर अनिवार्य रूप से लागू कराएं तथा इसका आम जनमानस में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए मुख्य विकास अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें सरकारी चिकित्सालय में तथा निजी चिकित्सालय में आपातकालीन व्यवस्था 24 घंटा खुले रहे सभी चिकित्सालय में दवाएं आदि व्यवस्थित रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था भी कराई जाए उप जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि टीम गठित करके सुनिश्चित करा लें टेली मेडिसन की भी सभी चिकित्सालय में व्यवस्था करा कर मरीजों का इलाज कराएं तथा जो बाहर से लोग आ रहे हैं उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि आप लोग यह सुनिश्चित कर लें कि अगले त्योहारों तथा जयंती आदि पर कोई भीड़-भाड़ ना हो तथा जुलूस आदि ना निकले लोग अपने-अपने घरों पर ही मनाएं किसी भी दशा में लाक डाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए होम क्वॉरेंटाइन में रखे व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता करें तथा खाद्यान्न भी उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी जो लोग 14 दिन के बाद अपने-अपने घर में जा रहे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण शत-प्रतिशत अवश्य कराएं उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि अन्य प्रदेशों तथा प्रदेश के जनपद के बॉर्डर को शत-प्रतिशत सील करके रखें इसमें कोई अव्यवस्था ना रहे सीमा से लगे अन्य जनपदों के अधिकारियों से भी वार्ता कर लें कोई भी व्यक्ति आने जाने ना पाए।अपने-अपने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों से भी लगातार क्षेत्र की जानकारी करते रहे उन्होंने डिप्टी आरएमओ से कहा कि 15 अप्रैल 2020 से समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन कराएं वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनेटाइजर साबुन आदि व्यवस्था रहे सभी केंद्रों पर किसानों को टोकन सिस्टम भी लागू करें ताकि भीड़ ना हो किसानों के अनाज का समर्थन मूल्य उन्हें मिले कम दामों पर कोई भी बिचौलिया ना खरीदने पाए उप जिला अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को जागरूक करके व्यवस्थाओं को देखें।उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी और अधिशासी अधिकारियों से यह भी कहा कि जो स्वयंसेवी संस्थाएं भोजन तथा आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रही हैं वह आप लोगों के साथ संपर्क स्थापित करके करें तथा रजिस्ट्रेशन अवश्य करें अपने अपने क्षेत्र के खाद्यान्न गोदामों की भी चेकिंग अवश्य करें तथा गेहूं क्रय केंद्रों को भी चेक करें होम डिलीवरी लगातार जारी रहे किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होना चाहिए जिन असहाय तथा निराश्रित लोगों के मध्य भोजन वितरण कराया जा रहा है उसकी सूचना भी अपर जिला अधिकारी को दें। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि बैंकों के बाहर सभी व्यवस्थाएं करा लें जनधन के खातों पर जिन लोगों का पैसा आ रहा है उसमें बैंकों पर जो असुविधा हो रही है उसको सुनिश्चित कराएं तथा लाक डाउन के दौरान जो धनराशि खातों पर आ रही है कोई भी बैंक उस धनराशि को ना काटे नहीं तो कार्यवाही की जाएगी उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि बैंकों, गैस एजेंसी, उचित दर विक्रेताओं के यहां भीड़ ना लगे सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग अवश्य कराएं इसमें जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लग कर व्यवस्था कराएं तथा अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक भी सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने डाक अधीक्षक से कहा कि पोस्टमास्टर के माध्यम सेजो आपकी जनपद में 81 डाकघर संचालित है उनसे मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगों के पेमेंट गांववार कराएं जिसमें वृद्धा विधवा दिव्यांग तथा मनरेगा उज्ज्वला योजना आदि विभिन्न योजनाओं का पैसा उनके खाते में आया है जिसका वितरण कराना सुनिश्चित करें तथा सभी पोस्ट मास्टरो को आई कार्ड भी जारी कर दें और उनसे यह भी कहे कि गांव में लोगों को जागरूक करें उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्राम प्रधानों को भी निर्देश जारी कर दें कि वह अपने अपने गांव में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं और पोस्ट मास्टर गांव में रोस्टर बनाकर प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा सायं काल 2:00 से 5:00 तक लोगों के मध्य उनके खाते से पैसों का वितरण अवश्य कराएं।उन्होंने कहा कि सभी को एक लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया जाए तथा प्रत्येक दिन रिपोर्ट भी दें इसके अलावा संबंधित थाना को भी सूचना दें ताकि सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे।खंड विकास अधिकारियों से कहा कि श्रम मनरेगा योजना तथा जो लोग राशन कार्ड से वंचित है उनकी आज ही सूची ऑनलाइन कराकर जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी मानिकपुर द्वारा अपने कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है इस पर मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इन को निलंबित करने की संस्तुति शासन को भेजकर मुख्यालय पर संबंध कर दे उन्होंने यह भी कहा कि उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी यह देख ले कि किसी व्यक्ति के पास पहले राशन कार्ड बना था और अब कट गया है तो उसकी सूचना अवश्य दें जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि अपनी मशीनरी को सही करके 15 अप्रैल 2020 से शत-प्रतिशत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराएं।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहकर लाक डाउन व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिएउन्होंने यह भी कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र में अवैधशराब की गहनता से जांच कर ले कहीं पर कोई अवैध शराब न बेचने पाए अगर कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.