उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट/जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था का विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लिया जायजा।
उन्होंने सीपी सिंह आवासीय विद्यालय तथा गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में ठहरे लोगों से खानपान स्वास्थ्य आदि की जानकारी की उन्होंने नायब तहसीलदार कर्वी तथा नामित अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों के 14 दिन पूरे हो गए हैं उनसे हलफनामा लेकर तथा स्वास्थ्य परीक्षण करा कर उनके गांव तथा घर तक छुड़वाने की व्यवस्था कराएं तथा ग्राम में ग्राम प्रधान को निर्देश दें कि इन्हें 14 दिन तक घर के अंदर ही रखें यह लोग बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि इनका पूरा विवरण अवश्य रखें और गांव में भी इनका स्वास्थ्य परीक्षण बीच बीच में अवश्य कराया जाए।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बांदा चित्रकूट बॉर्डर का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस को निर्देश दिए कि आप लोग बॉर्डर पर सख्ती से कार्य करें जो लोग जनपद बांदा में हमारे जनपद के ठहरे हैं तथा जो बांदा जनपद के हमारे जनपद में ठहरे हैं उनके जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं उनका आज से आवागमन होगा उसमें आप लोग बॉर्डर पर कागजात की चेकिंग अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि बैंकों में अधिक भीड़ हो रही है वहां पर और फोर्स लगाकर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य कराया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने नई बाजार अग्रवाल धर्मशाला पर व्यापारी राहुल गुप्ता गोलू गुप्ता अंकित केसरवानी आदि विभिन्न व्यापारियों द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण कर भोजन की क्वालिटी का परीक्षण किया तथा कहा कि आप लोग अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से संपर्क करके असहाय एवं निराश्रित लोगों के मध्य भोजन का वितरण कराएं।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने आज कितनी समस्याएं प्राप्त हुई तथा किस तरह की समस्याएं आएं और निस्तारण किस प्रकार से कराया गया इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि ज्यादातर समस्याएं भोजन आदि को लेकर आ रही हैं चीन का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से तत्काल कराया जा रहा है जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जो समस्याएं प्राप्त हो उनका तत्काल निस्तारण कराएं क्योंकि इसकी शासन से भी समीक्षा की जा रही है कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी राम प्रकाश, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार कवी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.