उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा गेहूं क्रय केंद्र तथा मीरपुर, देवचंदपुर में खाद्यान्न वितरण की दुकान का निरीक्षण किया गया। गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं बेचने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उनके लिए बैठने, पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी गेहूं क्रय केंद्रों पर आ रहा है उसका उठान साथ ही साथ कराते रहें। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र से ही कोठवारा, करंजाकला के किसान राजेश से फोन पर बात करके पूछा कि गेहूं क्रय केंद्र पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ा। किसान ने बताया कि उन्हें क्रय केंद्र पर कोई परेशानी नहीं हुई। गेहूं क्रय केंद्र पर किसानो को लिए खाने के लिए गुड़, पीने के पानी की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए हैंडवॉश तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी कमलेश नारायण की प्रशंसा की तथा क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मीरपुर, देवचंदपुर में खाद्यान्न वितरण दुकान का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जहां लोगों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था। आज शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है जो कि 26 अप्रैल तक वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड धारकों से पूछा कि उन्हें राशन मिलने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क अथवा गमछा जरूर लपेटे रहे। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड धारकों को मास्क भी वितरित किए।
——-
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.