मॉर्निंग वकर्स कलेक्ट्रेट जौनपुर परिवार की तरफ से 5100 रुपये का सहायता राशि

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

 

जौनपुर – वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत गरीबों एवं असहाय की सहायतार्थ के लिए मॉर्निंग वकर्स कलेक्ट्रेट जौनपुर परिवार की तरफ से गंगा प्रसाद चौबे (कोषाध्यक्ष), कंचन सिंह द्वारा 5100 रुपया का चेक भारतीय रेड क्रास सोसायटी जौनपुर के नाम से जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को प्रदान किया। उन्होंने इस कोरोना जैसी महामारी में जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं असहायों, गरीबो को अपने हाथों से जा जा कर भोजन दिए जाने की प्रशांसा की। मॉर्निंग वकर्स जौनपुर में कन्हैया लाल श्रीवास्तव, बीएन सिंह, गंगा प्रसाद चौबे, कंचन सिंह, उमेश श्रीवास्तव, राजकुमार पाठक, वीएन गौड, तिलक धारी निसाद, एम पी राय, एस पी सिंह,मुरारी लाल, रामपाल सिंह है।
———